अभी हाल ही में WhatsApp Animated Stickers के update के बारे में Announcement आयी है कि Mark Zuckerberg की Facebook Company जल्द ही WhatsApp में एक नया Feature लाने वाली है।
इस Feature के जरिये WhatsApp users जल्द ही WhatsApp Animated Stickers को Loop में Play कर पाएंगे।
WhatsApp Animated Stickers में जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट
WhatsApp ने इसी महीने अपने users के लिए Animated Stickers के साथ कई दूसरे फीचर्स भी launch किए थे। WhatsApp Animated Stickers Android और IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
WhatsApp के उस अपडेट के साथ कुछ ऐसे एनिमेटेड स्टीकर आये थे, जिसे Users डाउनलोड कर Chats में भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते थे।
लेकिन वॉट्सऐप में ऐनिमेटेड स्टिकर्स को लूप पर Play नहीं किया जा सकता था ।
यानी कि कुछ दिन पहले जो Whatsapp का एनिमेटेड स्टीकर Update आया था , लेकिन अब आने वाले कुछ दिनों में Facebook , WhatsApp में नया Animated Sticker फीचर लाने वाला है।
जिसमे एनीमेशन स्टिकेर्स एक लूप में एनिमेट करते रहेंगे ।
नीचे इमेज आप देख भी सकते हो , Circle वाले एरिया में क्लिक करते ही आपको एनिमेटेड स्टीकर दिखने लगेंगे।
वहां पर क्लिक करते ही आपको एक लिस्ट नजर आएगी, उसमे से पहली 2 लिस्ट में एनिमेटेड स्टिकेर्स Available है।
नीचे इमेज आप देख भी सकते हो। यहाँ पर click करके आप वो सभी stickers download कर सकते हो .
अभी तो ये केवल एक बार ही Play होते हैं लेकिन आने वाले update में ये एक Loop system में Play हुआ करेंगे ,
नीचे image में आपको कुछ stickers दिख रहे होंगे , आगे और भी sticker इस Update के जरिये आने वाले हैं
Facebook की Announcement के हिसाब से अब तक के इस अपडेट में उन Stickers में One Time Animation Play हुआ करता था,
लेकिन आने वाले अपडेट में वो एनीमेशन एक लूप में एनिमेट हुआ करेंगे ।
How to Play WhatsApp Animated Stickers –WhatsApp update features
इन stickers को play करने के लिए बस इसके ऊपर एक बार Tap करना है या फिर इसे फिर से chat में insert करना हैं , और इसे दोबारा प्ले करने के लिए बस आपको Scroll up या Scroll Down करना होगा ।
WhatsApp vs Telegram
शायद आपको पता होगा कि Telegram में ऐनिमेटेड स्टिकर्स को लूप पर प्ले किया जा सकता है। तो शायद इसी को देखते हुए अब वॉट्सऐप अपने ऐनिमेटेड स्टिकर्स में Infinite Loop Play लाने पर काम कर रहा है।
वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने Social Media पर एक वीडियो शेयर की थी।
जिसमे WhatsApp के Animated Sticker को Infinite लूप में play होता दिखाया गया है। अभी वॉट्सऐप ने इस अपडेट के बारे में Officially नहीं बताया है।
भले ही यह वॉट्सऐप का बड़ा फीचर ना हो, लेकिन यह ऐनिमेटेड स्टिकर्स भेजने वालों के लिए जरूरी फीचर है।
अगर स्टिकर Stable रहता है तो Normal Sticker और Animated Sticker के बीच में कोई फर्क नहीं रह जाता है।
Conclusion
वॉट्सऐप के ऐनिमेटेड स्टिकर पैक को भी पहले वाले स्टिकर Tab में ही देखा जा सकता है। Users इन Sticker Packs को डाउनलोड कर अपने Favorite स्टिकर में ऐड कर सकते हैं।
ऐनिमटेड स्टिकर्स में ऊपर की तरफ एक प्ले आइकन है, जिससे यूजर्स उन्हें Preview कर सकते हैं।
इससे एक Normal Sticker और एक Animated Sticker में फर्क करना आसान हो जाता है।
वॉट्सऐप पर ऐनिमेटेड स्टिकर पैक्स में ⇒ ‘Chummy Chum Chums’, ‘Playful Piyomaru’, ‘Moody Foodies’ आदि एनिमेटेड स्टिकेर्स आपको देखने को मिल जाते हैं।
ये भी देखें :
बिना किसी ऐप के Photo का Background Free में हटाने की गजब Trick
FAU-G Game क्या है , केसा होगा ये Game
ऐसे ही Regular News के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ Social Media पर Share जरूर करना।