हेलो दोस्तों, WhatsApp Data या WhatsApp chat Transfer करना वो भी iPhone to Android और Android to iPhone,थोड़ा Complicated काम है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है।
इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे How to Transfer WhatsApp Data iPhone to Android in Hindi, और इसके साथ ही Abdroid से Iphone में डाटा ट्रांसफर करना भी सीखेंगे।
Whatsapp दुनिया में सबसे Popular मैसेजिंग ऐप में से एक है, जिसके 2 बिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। यह आपको Text Messages Send करने , Voice Messages करने, Voice and Video Calls करने, और File Share करने जैसी सुविधा देता है।
यदि आपने हाल ही में Android फ़ोन से iPhone पर स्विच किया है, या फिर iPhone से Android फ़ोन पर स्विच किया है तो आप सोच रहे होंगे कि अपने WhatsApp डेटा को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कैसे Transfer किया जाए।
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, व्हाट्सएप डेटा को एंड्रॉइड से आईफोन में या iPhone से Android फ़ोन में डाटा ट्रांसफर करना काफी आसान है, और इसे कुछ आसान से Steps में किया जा सकता है।
इस लेख में, हम आपके Whatsapp Chat History, Media Files और सेटिंग्स सहित आपके व्हाट्सएप डेटा को ट्रांसफर करने का आसान तरीका बताएंगे।
यदि Whatsapp Data Transfer के दौरान कोई Problem आती है, जैसे Messages या मीडिया फ़ाइलें गुम हो जाती हैं, तो हम आपको कुछ Advise भी देंगे कि क्या करें।
तो चलिए देखते हैं एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में Whatsapp Data Transfer कैसे करें।
आज के दौर में ज्यादातर लोग 1 year में ही अपना Smartphone बदल देते हैं , ऐसे condition में हर किसी को अपने पुराने फ़ोन का Data Transfer करने की जरुरत पड़ ही जाती है
और उनमे से सबसे Popular है कि WhatsApp Data को नए फ़ोन में ransfer कैसे करें या फिर WhatsApp data iPhone to Android trasnfer कैसे करें .
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका WhatsApp data , WhatsApp chat , Images, Videos बिलकुल भी lost ना हो और नए फ़ोन में आपके WhatsApp chat transfer हो जाये तो आप सही जगह पर आये हो .
आप अपने पुराने फ़ोन की तरह ही अपने नए फ़ोन में WhatsApp के old data को use कर पाएंगे ,आज हम आपको बतायंगे कि WhatsApp data ko iPhone to android , android to iPhone kaise transfer karen .
How to Transfer WhatsApp Data iPhone to Android
दूसरे फ़ोन में WhatsApp Data Transfer या फिर WhatsApp Chat Transfer करने के 2 तरीके बताये गए है, आपको उनमे से जो तरीका अच्छा लगे आप Try कर सकते हैं –
Method 1
Transfer WhatsApp Data iPhone to Android
iPhone to Android या Android to iPhone Data transfer करने के लिए आपको ये Steps follow करने हैं –
Step 1 :
सबसे पहले अपने Computer या Mac में MobileTrans – Phone Transfer software को Download करना है।
Step :
अब उस software को अपने computer में open करें।
Step 3 :
वहां पर ” WhatsApp transfer ” option को choose करें
Step 4 :
उसके बाद Transfer WhatsApp Mesaages के option को select करें, उसके बाद आपके फ़ोन की detecting process start हो जाएगी
Step 5 :
अब अपने उन दोनों Phones को connect करे , जिस फ़ोन का data transfer करना चाहते हैं ,
Note :
अगर आपको नही पता कि फ़ोन का Debugging कैसे on करते है तो ये पढ़ सकते हैं " पुराने Delete Photo Recover Kaise Kare " यहां पर Method 2 के अंदर step by step बताया गया है .
Step 6 :
अब दोनों Phones connect करने के बाद आपके फ़ोन में एक pop up आएगा , उसे Allow करें , या Trust पर tap करें.
Step 7 :
उसके बाद ऐसी window दिखेगी , वहां पर ऊपर की तरफ left side में फ़ोन select करने का option दिख रहा होगा , इसका ये मतलब है कि आप यहां से choose कर सकते हैं कि आप IOS to Android data transfer करना चाहते हैं या फिर Android to IOS data transfer करना चाहते हैं .
आप जिस device से data transfer करना चाहते है उसे select कर सकते हैं.
Step 8 :
अब ” Start ” के button पर click करें और फिर ” Yes ” के option को select करें .
Step 9 :
उसके बाद अगर आपके सामने इस तरह का option आता है तो उसमे दिए गए Instructions को Follow करके WhatsApp में जाकर उसे Alow करें .
अब Data Transfering process start हो जाएगी , जब तक ये process खत्म नही हो जाती तब तक अपनी Device को connected ही रखें . इस process में थोड़ा time भी लग सकता है , depend करता है कि आपके फ़ोन का WhatsApp data कितना है
Step 10 :
अब आपकी computer screen पर जो भी instruction आएं उसे आप follow कीजिये
Step 11 :
अब last में Restoring process start हो जायेगी , अब आपके WhatsApp का data दूसरे फ़ोन में Restore होना शुरू हो जाएगा और आपकी complete WhatsApp chat iPhone या Android में transfer हो जाएगी .
Transfer WhatsApp From Android to iPhone
अपने ऊपर देखा कि कितना Easy है WhatsApp Data Transfer IPhone to Android करना, इसी Method से आप WhatsApp data Transfer Android to iPhone कर सकते हैं।
Also Read :
Method 2
Restore iPhone WhatsApp Data to iCloud – WhatsApp को iPhone से Android पर Transfer करें
इसके बारे में मैने पिछले आर्टिकल में बताया है कि WhatsApp chat backup icloud se kaise restore kare आप वहां पर step by step जान सकते हैं कि कैसे WhatsApp data backup लें और कैसे WhatsApp data restore करें .
उसके लिए ये पढ़ सकते हैं इसमें आप बिना किसी Software के अपनी WhatsApp chat , wahtsapp Data iphone to android Transfer कर सकते हैं .
इसमें बताया गया है कि WhatsApp chat transfer to iCloud और WhatsApp chat restore from iCloud to phone कैसे करें .
I hope आपको ये आर्टिकल How to Transfer WhatsApp Data iPhone to Android in Hindi पसंद आया होगा और आपकी problem solve हो गयी होगी
कि Transfer WhatsApp from iphone to android , Transfer WhatsApp from Android to iPhone ,अगर फिर भी कोई Question आप पूछना चाहे तो comment कर सकते हैं
और इसे social media पर भी share कर सकते हैं .