हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि SBI ATM se Paise Kaise Nikale Step by Step , चाहे वो ATM किसी भी बैंक का हो सभी का तरीका एक जैसा है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर किसी के पास ATM Card यानी कि Debit Card और Bank Account जरूर होता है ,
और हम ATM Card का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं .
लेकिन परेशानी यहाँ आती है की हमारे पास बैंक का ATM card होने के बाद भी हमे ATM card की मदद से बैंक से पैसे निकलना नहीं आता या बिना pin code के ATM से पैसे निकलना नहीं आता , लेकिन इसमें कोई परेशानी की कोई बात नहीं है ,
क्युकी हमारे में से काफी लोगो को पता नहीं होता कि SBI ATM से पैसे कैसे निकलते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने SBI ATM se Paise Kaise Nikale , इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिये मिल जाएगी .
SBI ATM se Paise Kaise Nikale , Bank ATM se Paise Kaise Nikalte hai , अपने ATM से पैसे निकलने के लिए Bank ATM card का प्रयोग कैसे करें ? , How to withdraw cash from SBI ATM.
अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
तो इन्ही सभी परेशानियों का सलूशन आज आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा , तो चलिए देखते हैं कि SBI ATM Card से पैसे कैसे निकले .
SBI ATM se Paise Kaise Nikale – How to Withdraw Money From ATM
वक़्त के साथ साथ जैसे जैसे सभी काम डिजिटल होते जा रहे हैं उसी को देखते हुए ATM card की value और उससे सम्बंधित Facilities भी बढ़ती जा रही है , आप अपने ATM card की मदद से न केवल ATM Machine से पैसे निकल सकते हैं
बल्कि इसके अलावा भी आप ATM card की मदद से अपने Bank account का Balance चेक कर सकते हैं , अपने Bank account का mini statement निकल सकते हैं , Money withdrawal slip आदि चीज़े भी कर सकते हैं .
और ये सभी Facilities हमे ATM card ( Debit card ) से ही मिलती है
सबसे अच्छी बात इन सभी कार्यों को करने के लिए आपको Bank जाने की भी जरुरत नहीं है . तो इसी को आगे बढ़ाते हुए Step by step जानते हैं कि Bank SBI ATM se paise kaise nikalte hai .
वैसे तो सभी Bank के ATM machine में पैसे निकलने की process अलग अलग होती है , लेकिन जो तरीका में बताने जा रहा हूँ वो सभी Bank ATM machine में common होती है .
चलिए जानते हैं कि किसी भी बैंक ATM machine में SBI ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं
पैसे निकलने के लिए SBI ATM का प्रयोग कैसे करें – How to Withdraw Money From ATM Card in Hindi
आपको अपने Bank ATM से पैसे निकलने के लिए सबसे पहले आपके पास ATM card या Debit card होना जरुरी है ,
और उसके साथ ही अपने पास अपने ATM card का Pin code Number भी होना जरुरी है तभी आप अपने Bank ATM machine से पैसे निकल सकते हैं .
अब इसके आगे देखते हैं Steps –
Also Read :
- नए Phone में WhatsApp Chat Transfer kaise kare
- नया ATM PVC Aadhar card Kaise Apply Kare Online – Get PVC Aadhar card online
State Bank of India से पैसे कैसे निकालें – किसी भी ATM se Paise Kaise Nikaalte Hain
नीचे एटीएम से पैसे निकलने के common steps दिए गए है जो ज्यादातर सभी बैंक के लिए काम करते हैं जिसमे से कुछ बैंक की जानकारी जैसे कि :
State Bank of India ATM se Paise Kaise Nikale , और अपने Punjab National Bank account से पैसे कैसे निकलते हैं , Central Bank के एटीएम से पैसे कैसे निकले , Union Bank se paise kaise nikale , और Bank of Baroda se paise kaise nikale .
इसके अलावा और भी Banks के लिए ये सभी स्टेप्स आप follow कर सकते हैं –
Step 1 :
सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड Insert करें , जिसका Slot right side में दे रखा होगा . अगर आपका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के Slot में चला जाये और उस समय बहार न आ रहा हो तो इसमें परेशान होने की जरुरत नहीं ,
आपका Transection complete होते ही , आपका एटीएम कार्ड वापस बाहर आ जायेगा .
Step :
अब आपके सामने ATM machine की Screen पर कुछ options नजर आ रहे होंगे , उसमे से आपको Banking वाले option को choose करना है
Step : 3
अब आपके सामने ATM machine की screen पर उसमे Language select करने का option आ रहा होगा , आप जिस भी language में option देखना चाहते हैं उस language को choose कर सकते हैं .
किसी किसी एटीएम मशीन में इसकी जगह पर आपसे 10 से लेकर 99 तक कोई भी दो नंबर enter करने को कहा जाता है , आप उस जगह पर कोई भी दो नंबर enter कर सकते हैं
Step : 4
उसके बाद अब आपके सामने Enter your pin number का option दिख रहा होगा, वहां पर आपको अपने ATM card का 4 digits का pin number डालना है , और ये वही ATM pin number है जो अपने पहली बार अपने ATM card को activate करते समय generate किया था .
Step : 5
एटीएम पिन एंटर करने के बाद अब आपके सामने कई option आ जायेंगे , जिनमे से आप
- Cash withdraw
- Mini statement
- Fast cash
- Balance Enquiry
आदि option देखने को मिल जायेंगे , उनमे से आपको Cash withdrawal वाले option को select करना हैं .
Step : 6
अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित 2 options आ जायेंगे –
- From current account
- From saving account
इन दोनों में से आपको वो आकउंट select करना है जो आपका अकाउंट हैं , अगर आपका saving account है तो आपको saving को select करना है ,
अगर आपका current account है तो आपको Current account select करना है
Step : 7
अब आपके सामने Please Enter your amount का option आ जायेगा , वहां पर आपको जितना Amount निकालना है उतना Amount एंटर करना है , Amount Enter करते ही अब आपको YES पर क्लिक करना है
Step : 8
जैसे ही आप YES प्रेस करोगे उसके बाद screen पर Your Transection being process लिख कर आ जायेगा ,
इसका मतलब है कि आपका Amount एटम मशीन से निकलने की process स्टार्ट हो चुकी है , थोड़ा Wait करने के बाद आपका Amount एटीएम मशीन से बहार आ जायेगा
आप अपने Amount को वहां से Collect कर सकते हैं . और उसके बाद cancel के Button को जरूर बड़ा दें .
Also Read :
- SBI Bank KYC Form kaise Bhare | SBI KYC Form Online Apply and Offline
- Delete Photo Recover Kaise Kare – Delete Photo Wapas Kaise Laye
Note
ATM se Parchi kaise Nikale – SBI ATM se paise kaise check kare
ऊपर step no. 8 में बताये गए प्रोसेस के अनुसार थोड़ा wait करने पर आपके सामने एटीएम मशीन की Screen पर लिखा आएगा कि ” Do you like to display the Balance on screen “
इसका मतलब है कि आप अपने अकाउंट का बकाया balance देखना या print करना चाहते हैं तो उसी के according YES या NO के option को select कर सकते हैं.
OR
ऊपर दिए गए Step 5 के अंदर जब आपके सामने cash withdrawal का option आएगा तो उसके बिलकुल निचे या आस पास Balance Enquiry वाला option नजर आएगा , आपको उस option को select करना है .
उसके बाद आपके सामने जैसे जैसे option आते जाये वैसे ही उनको choose करते जाएँ और आपके Balance की Slip निकल आएगी .
इस तरह से आपने जाना कि ATM se Parchi kaise Nikale या ATM से Balance Slip कैसे निकलते हैं .
Also Read :
आपके सवाल :
बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
बिना ATM Card के पैसे निकलने के लिए आप ये कर सकते हैं जैसे –
1. बैंक में जाकर वहां पर पर्ची भरकर
2. Aadhaar Banking (AePS) सेवा के जरिये
3. Online to Cash Exchange सर्विस के जरिये
स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
एटीएम से पैसे निकलने के common steps दिए गए है जो ज्यादातर सभी बैंक के लिए काम करते हैं जिसमे से कुछ बैंक की जानकारी जैसे कि :
Conclusion
I Hope इस आर्टिकल ” Bank SBI ATM se Paise Kaise Nikale ” , ” ATM se Parchi kaise Nikale ” के जरिये आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी कि SBI ATM se paise kaise nikalte hai ,
यहाँ पर मेने SBI ATM से पैसे निकलने का Example लिया है ,और साथ ही आपको ये भी जानकारी मिल गयी होगी की अलग अलग Bank जैसे कि
SBI ATM se Paise Kaise Nikale , Punjab National Bank ATM का प्रयोग कैसे करें , Central Bank , Union Bank ATM का प्रयोग कैसे करें , और Bank of Baroda SBI ATM se Paise Kaise Nikale .
इसके बारे में भी मैंने जो common steps हर एटीएम मशीन में use होते हैं वो सभी cover करने का प्रयास किया है,
अगर आपको How to Withdraw Money From ATM ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने Social media पर भी Share कर सकते हैं.
अपना ब्लॉग साझा करने और हमें सलाह देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद