Google play store Apps, हेलो दोस्तों हाल ही में Search Engine company Google ने ऐसे 29 Malicious Apps को Ban कर दिया है जिसको Google की नजर में खतरनाक behavior के रूप में देखा गया है। इसलिए Google ने उन Apps को गूगल प्ले store से हटा दिया है।
एक Intelligence Team ने इन खतरनाक Apps का पता लगाया था। इस Team ने बताया कि ये Apps, user के Phone में एडवेयर Install कर रहे थे।
अक्सर हम लोग Free software या Apps के चक्कर में ऐसे play store apps download कर लेते है जो बाद में जाकर हमारे Phone को नुकसान पहुंचाते है । आपने नोटिस किया होगा कि कभी कभी आपका फ़ोन हैंग हो जाता है या धीरे – धीरे Slow होता जाता है
और तो और आपके फ़ोन की बैटरी भी जल्दी – जल्दी Discharge होने लगती है। इन सभी के पीछे एडवेयर ( Hidden Virus ) भी एक बजह बन सकते है । इसी को देखते हुए Google ने इन Google play store Apps को हटाने का फैसला लिया है ।
What is Adware
Adware एक free software होता है जो advertisement के साथ attached रहता है। आमतौर पर Adware प्रोग्राम Toolbar होते हैं जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में Install हो जाते हैं या आपके वेब ब्राउजर के साथ जुड़कर काम करते हैं।
और कोई भी फ्री सॉफ्टवेयर या ऐप के साथ भी ये आपके फ़ोन या कंप्यूटर में automatically installed हो जाते हैं।
इन ऍप्लिकेशन्स को 35 लाख से ज्यादा बार download किया जा चुका है , ये Apps, अगर आपके फ़ोन में भी Install है तो तुरंत उनको डिलीट कर दीजिये ।
पिछले दिनों में भी Google ने play store से 59 Chinese Apps को डिलीट किया था और अब ये Apps भी suspicious पाए गए हैं।
आप और हम जैसे कई Android यूजर्स Google Play store Apps की मदद से ऐप डाउनलोड कर तो लेते हैं और उसके साथ ही कई खतरनाक और Malicious Apps भी Install कर लेते है
इंटेलिजेंस टीम ने ‘CHARTREUSEBLUR’ Investigation में 29 ऐसे Apps का पता लगाया है, जो users के Phone में Adware इंस्टॉल कर देते थे।
और इस Investigation के दिए गए नाम में ” blur ” शब्द इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि इनमें से ज्यादातर ऐप्स Photo Editing Apps हैं, जो blur Feature ऑफर करते हैं।
इन Android Apps में ऐसे एडवेयर थे जो कि out of context (OOC) Advertisement दिखा रहे थे, जिससे इन्हें आसानी से detect ना किया जा सके।
अब इन Google play store Apps की पहचान कैसे हो | गायब होते थे Apps के Play store Icon
जब एंड्रोइस यूज़र्स इन ऐप्स को अपने phone में Install करते थे तो इंस्टालेशन के बाद इन Apps के Icon फोन के ऐप ड्रॉर में दिखाई नही देते थे । जिसकी वजह से users इन ऐप्स को आसानी से डिलीट भी नहीं कर पाते थे और ये automatically background में चलते रहते थे।
इन ऐप्स की लिस्ट में आए Malicious Apps में Square Photo Blur / Photo Square Blur ऐप भी शामिल है , ये ऐप फोन में Install होने के बाद Google Play Store Apps के Icon गायब कर देता था और Play store पर भी ‘Open‘ का ऑप्शन नहीं मिलता था।
अगर आपको WhatsApp के latest update के बारे में जानना है तो यहाँ क्लिक करें
डिलीट कर दें ये Photo Square Blur जैसे Apps
अब Google ने इन Photo Square Blur जैसे Apps के Malicious function का पता चलने के बाद इन्हें Play store से हटा दिया गया है। हालांकि, जो users पहले ही ये Play store Apps download कर चुके थे उन्हें अपने Phone से खुद इन्हें डिलीट करना होगा।
इन Appsको Uninstall करने के लिए:-
Settings > Menu > Access > Apps > Find the program
and select the uninstall option.
ये सभी applications “CHARTREUSEBLUR” research का ही पार्ट हैं।
29 Google play store Malicious Apps list
अगर आपके फोन में ये Apps Installed हैं, तो फौरन इन्हें डिलीट कर दीजिए। ये रही उन Apps की Full List –
→ Auto Picture Cut
→ Color Call Flash
→ Square Photo Blur
→ Square Blur Photo
→ Magic Call Flash
→ Easy Blur
→ Image Blur
→ Auto Photo Blur
→ Photo Blur
→ Photo Blur Master
→ Super Call Screen
→ Square Blur Master
→ Square Blur
→ Smart Blur Photo
→ Smart Photo Blur
→ Super Call Flash
→ Smart Call Flash
→ Blur Photo Editor
→ Blur Image
→ Super Blur
→ Square Image Blur
→ Super Blur Photo
→ Super Photo Blur
→ Photo Blur Editor
→ Pro Blur Photo
→ Auto Photo Cut
→ Smart Call Screen
→ Background eraser tool
Also Read :
नए फ़ोन में Whatsapp chat transfer ऐसे करें
ऐसे ही Regular News के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ Social Media पर Share जरूर करना।