Photo ka background kese Hataye , हेलो दोस्तों अक्सर हम तरह तरह के Photo Background Remove करने के Software और Apps देखते रहते हैं, कि Photo Ka Background Kaise Remove kare.
और इसके लिए हम कई तरह के सॉफ्टवेयर Install भी कर लेते हैं। और फिर बाद में पता चलता है कि वो App या software सही से काम नहीं करता .
तो आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी Trick जानने को मिलेगी, जिससे आप कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी Image का Background Remove कर सकते हैं
तो चलिए देखते हैं की वो trick कौन सी ही जो कि आपको इस आर्टिकल How to Remove Background From Image में देखने को मिलेगी .
बिना किसी ऐप के Photo ka Background kese Hataye – Remove background Image
आज मै आपको एक बहुत ही आसान तरीका Photo ka background kaise change kare बताने जा रहा हूँ, जिसके द्वारा आप कुछ ही Seconds में
अपनी किसी भी Image या Photo को बिना किसी ऐप के, बस एक क्लिक से Photo के Background को हटा सकते हैं।
ये ट्रिक किस Devices पर काम करती है ?
Photo ka background kese hataye यह तरीका आपके मोबाइल, कंप्यूटर और लगभग सभी Devices में आसानी से काम करता है, जिसके लिए आपको किसी भी Software या Photo Background Remover App की जरुरत नहीं पड़ेगी।
तो आईये जानते हैं वो गजब की ट्रिक जिससे आप 5 Seconds से भी कम टाइम में अपनी Photo ka background change कर सकते हैं।
Photo ka background कैसे Change करें – Photo ka Background Kaise Hataye
आप ऑनलाइन जिस किसी भी Photo का Background हटाना चाहते है, तो आप इसे बड़ी ही आसानी के साथ Remove कर सकते है। फोटो का Background Remove करके आप उस फोटो को किसी भी सॉफ्टवेयर में use कर सकते हैं।
या फिर उस फोटो को आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Platform पर भी Share कर सकते हैं। और अगर आप Blogger या You-tuber हैं, फिर तो आपके लिए ये ट्रिक बहुत ही काम की साबित होने वाली है।
बस आपको ये Simple से Steps Follow करने हैं .
Step 1: How to Remove Background From Image
आप जिस फोटो या इमेज का Background Remove करना चाहते हैं, उसे आप सबसे पहले अपने Phone की गैलरी, PC या Laptop में उस फोटो को Save कर लें, जिससे आपको उस फोटो को ढूढ़ने में कोई परेशानी न हो।
Step 2: Open Website
अब आपको अपने Smart Phone या Computer में किसी भी Browser को Open करना हैं। उसके बाद अपने ब्राउज़र में जाकर “Google”
पर “remove.bg ” नाम की Website को Search करना हैं , और जो सबसे पहली लिंक आएगी, उस पर जाकर आपको Click करना हैं ।
Step 3: Home Page
Website Open करते ही आपको इस वेबसाइट का Home Page कुछ ऐसा दिखेगा जो ऊपर दी गयी Image में दिख रहा हैं ।
ये वेबसाइट Time के साथ – साथ Update होती रहती है, इसलिए जब आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो थोड़ा सा अलग भी दिख सकता है।
Step 4: Upload Image
आप अपने Phone या Computer में अपने Photo का Location जान लेने से बाद, आपको इस वेबसाइट के Home Page पर एक बटन दिख रहा होगा, जहां पर “Upload Image” लिखा हुआ है, तो बस आपको उस Button पर click करना है।
Step 5. Select Photo
जैसे ही वहां पर Click करोगे, आपके मोबाइल फ़ोन में File Manager या Image Gallery Open हो जाएगी।
और अगर आप Computer में Open कर रहे हैं तो कंप्यूटर में आपकी Disk Drive ओपन हो जाएगी।
तब आप उस फोटो को Select कर सकते हो, जिस Photo Ka Background Change करना है।
Step 6. Photo Removing Process
जब आप फोटो को Select कर लेंगे तब एक छोटी सी Processing के बाद कुछ ही Seconds में आपके Photo ka Background Remove हो जायेगा।
तब आपको वहां पर एक तरफ Original Image और दूसरी तरफ Image Without Background दिखेगी।
बिना Background वाली Image के पीछे आपको Transparent Area दिख रहा होगा, इसका मतलब है कि अब आपकी इमेज का Background Remove हो चुका है।
अब आप उसके बगल में जो “Download Image” का बटन दिख रहा है, वहां पर Click करके उस Photo को Download कर सकते हैं।
ये भी देखें :
PDF File Ko Edit Kaise Kare बिना सॉफ्टवेयर के
Zoom Meeting App जैसे Free Video Calling बेहतरीन ऐप्स
Conclusion :
Photo ka background kaise change kare में इस तरह से आप इस वेबसाइट की Help से किसी भी Image का Background कुछ ही Seconds में हटा सकते हो और वो Image PNG में सेव हो जाएगी, जो कि बहुत ही अच्छा Format है।
किसी भी Photo Background Remover के लिए आपको न ही किसी Software की जरुरत पड़ी, और न ही किसी Photo background changer App की जरुरत पड़ी।
इस Website के ज़रिये, बस आपके एक क्लिक पर आपकी फोटो का Background Remove हो जायेगा।
Online Background Remover , ये Website AI based है, जो कि Photo को Identify करती है कि Photo के किस Part पर फोकस है या Image के किस Part को फोकस पर रखना है ।
Photo Background Remove karne ke liye yaha click karen
तो दोस्तों आज अपने इस Article के जरिये एक मजेदार ट्रिक को जाना कि “Photo ka background Kese Hataye “ कैसे अपनी फोटो का बैकग्राउंड Remove कर सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री,
चाहे कितनी भी बड़ी Image हो, बस एक क्लिक में आप उस Photo ka Background आसानी से हटा कर सकते हैं।
आप Comment में बताईयेगा कि आपको ये Article कैसा लगा ! और अपने Friends के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें —