FAU-G Game kya hai | is FAUG GAME Released ? | FAUG Game Download Kasie Kare 2021

FAUG Game Kya hai , FAUG Game Download kaise kare , FAUG Game online hoga ya ofline ? , FAUG Game kab Release hoga ? , अगर Release हो चुका है तो ये गेम कैसा होगा ? इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे .

हेलो दोस्तों , अभी कुछ दिनों पहले India में Chinese Apps को Ban कर दिया गया , जिसमे से कुछ Popular Apps जैसे कि Tik-Tok , Vigo Video , Shareit जैसे ऍप्लिकेशन्स शामिल थे

और जैसा कि आपको पता ही है अभी हाल ही में  एक और most popular App – PUB-G  Game का Mobile version इंडिया में बैन हो चुका है और इसके साथ  ही 118 Chinese Apps को भी India से Ban कर दिया गया है .

काफी  गेमर्स लोगों की पसंद, PUBG  Game के बैन होते ही PUBG lovers के बीच थोड़ा मायूसी भी आयी है , लेकिन इस मायूसी का असर ज्यादा नहीं हुआ है , क्युकी PUBG के बैन होते ही इंडियन मार्केट में  एक नया Game FAUG काफी ज्यादा Boom हुआ है . 

ऐसे में आपको इसके बारे में जानना जरुरी है कि ये Indian FAUG Game kya hai ? , FAUG Full Form और आखिर FAUG Game कैसा होगा ?

FAUG Game kya hai कैसा होगा FAUG GAME Download FAUG Game kab release hoga game

बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar ने Bengaluru में Based , Game Developer Comparny  ” nCore Games ”  के साथ मिलकर इस इंडियन गेम को बनाने का Announcement किया है .

इस गेम की कमाई का 20% भारतीय सेना के Bharat ke veer नाम के Trust को जाएगा , इस ट्रस्ट का उद्देस्य युद्ध में पीड़ित लोगो की मदद करना हैं , जिससे भारतीय सेना और परिवारों को और मजबूती मिलेगी , जो कि बहुत अच्छी बात है .

Akshay Kumar ने Tweet के जरिये इसके बारे में बताया है –

FAUG Game kya hai कैसा होगा FAUG GAME Download FAUG Game

तो चलिए देखते हैं कि आखिर ये FAUG Game kya hai 

FAUG Game kya hai | What is FAU-G Game ? | FAUG Game Download kaise kare

FAUG Game kya hai , आजकल हर किसी की जुबान पर इस गेम के बारे में यही Question हैं कि आखिर FAUG Game kya hai ? , कैसा होगा ये FAUG Game . FAUG Game download kaise kare ? .

FAU-G Game को खासतौर पर Indian Army को ध्यान में रखकर बनाया गया है , इस गेम को Bengaluru की एक company nCore Develop कर रही है, और वही इस game को Release कर रही है .

इस गेम के nCore Developers ने इंटरव्यू में कहा है कि इस गेम में जो Characters होंगे वो भारतीय सेना के होंगें , उम्मीद ये भी है कि भारतीय सेना ने जो भी लड़ाइयां लड़ी हैं ,  इस गेम में वैसे ही Action scenes भी हो सकते है

इस गेम को खेलने के साथ – साथ आप इंडियन आर्मी के Sacrifices को भी महसूस कर पाएंगे , उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि nCore developer company  इस गेम का Experience PUBG Game जैसा देगा ,

लेकिन इस गेम के nCore Developers ने इंटरव्यू में कहा है कि भले ही FAU-G game का नाम PUBG जैसा लगता है लेकिन ये गेम PUBG जैसा नही होने वाला , यानी कि ये गेम PUBG Game की copy बिल्कुल नही होगा . 

FAUG Game Full Form क्या है? | FAUG Full Form

FAU-G Game का Full-Form है –  Fearless And United Guards , जिसका मतलब है – एक निडर सैनिक , जो की इंडिया आर्मी को ध्यान में रखकर दिया गया है 

FAU-G Full Form :

F – Fearless

A – And

U – United

G – Guards

 

FAUG Game किसने बनाया और FAU-G Game Founder कौन हैं ?

इस गेम के Founder और Publisher Vishal Gondal हैं और वहीँ  FAUG Game को Bengaluru Based Publisher nCore Game company के साथ मिलकर Develop कर रहे हैं  और ये गेम Bollywood Actor Mr. Akshay Kumar के Mentor-ship में है .

 

FAUG Game में नया क्या होगा ? | कैसा होगा FAU-G Game 

अभी तक इस गेम का कोई भी Official Trailer नहीं आया है जिस वजह से इसका Exactly पता नहीं लगाया जा सकता है , लेकिन nCore Game Developer Company के दिए गए एक इंटरव्यू के अनुसार ये गेम Multiplayer Action Game होने वाला है ,

इस गेम के Level 1 को Galwan Valley में दिखाया जाएगा जहां पर Indian Army ने लड़ाई लड़ी थी ,और इसके साथ ही Gamers इस गेम को खेलते हुए ये Experience कर पाएंगे कि Soldiers को Galwan valley में fight करते हुए कैसा महसूस होता है .

Game के Developers ने ये भी कहा है कि Level 1 सिर्फ एक Single Player Offline Story Mode Game play होगा , और Level 1 के बाद जो Level 2 Release होगा उसमे Multiplayer Mode होगा , अभी के लिए उनका focus केवल Story Mode वाले Level 1 पर ही है , जो कि October End में Release होगा .

लेनिक इतनी सी बात सुनकर आप  मायूस मत होना , क्योंकि FAUG Game के Developers ने ये कहा है कि Future में इस गेम के कई Levels और Modes आने वाले हैं , और Battle Royale Mode भी उनमें से एक होगा .

तो जैसे आप PUBG Mobile ,  Fortnite Mobile Bettle Game खेलते हैं वैसा ही Experience आपको future में इस गेम में देखने को मिलेगा . आपको इसमे PUBG Game की तरह Modes देखने को मिल सकते हैं और आप इस गेम में बात भी कर पाओगे ,

FAUG Game Features क्या हैं ? | Features of FAUG Game in Hindi

  • ये गेम Multiplayer Action Game होने वाला है
  • इस गेम को Levels में Release किया जायेगा 
  • इसके First Level में सिर्फ एक Single Player Offline Story Mode Game play होगा
  • आने वाले Future update में आपको कई Levels देखने को  मिल सकते हैं 
  • इसके ज्यादातर Mission और Map Indian Army Battle के हो सकते हैं 

FAUG Game is online or offline | FAUG Game online hoga ya offline ?

FAUG अभी तो केवल Android के लिए ही Available किया गया है लेकिन आगे जाकर इसे IOS के लिए भी available करवा दिया जायेगा . फ़िलहाल FAUG game को campaign mode में launch किया गया है .

 

 

 

FAU-G Game Release Date | FAUG Game apk Download  Kaise Kare | FAUG Game kab Release hoga

Made in India Game FAUG 26 January 2021 को Release हो चूका है , पहले उम्मीद लगाई  जा रही थी कि FAUG Game अक्टूबर तक launch हो सकता है . और तभी FAUG Game  download करने के लिए आपको मिल पायेगा .

लेकिन बाद में इसकी launch date को change कर दिया गया.

आगे FAUG Game को Levels में Release किया जाएगा , सबसे पहले इस गेम का Level 1 , January 2021 में Release हुआ है , जो कि केवल एक Shooting Game Mode होगा .

FAUG Game Level 1 का Theme – Spirit of sacrifice होगा . nCore के Developers के अनुसार ये गेम Offline Story Mode में खेलने को मिलेगा .

आप FAU-G Game को  Google Play store पर जाकर download  कर सकते हैं या फिर आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हो —

FAUG Game Download 

faug game download

 

 

FAUG Game vs PUBG Game | FAUG vs PUBG

जैसा कि कई सारे News और Videos में बताया जा रहा है कि FAUG Game , PUBG Game जैसा होगा , लेकिन ये बात पूरी तरह से सच नहीं है , इस गेम में फिलहाल जो Levels Release होंगे उनको देखकर यही लगता है कि ये गेम दूर दूर तक PUBG Game  जैसा नहीं होगा ,

लेकिन हाँ आगे के Future updates में जैसा की ऊपर बताया गया है अगर वैसा होता है तो आपको PUBG Game जैसा Experience मिल सकता है 

ये तो अब Game launch होने के बाद ही पता चलेगा , कि वास्तव में इस गेम में क्या देखने को मिलेगा, और क्या ये PUBG का Rival बन सकता है , ये तो अब बाद में ही पता चलेगा .

 

Conclusion 

अंत में मैं बस यही कहूंगा की आप इस Game के  अगले Levels के लिए थोड़ा इंतजार कीजिये, जल्द ही इसके levels रिलीज़ हो सकते है .

फ़िलहाल FAUG Game के बारे में जो भी जरुरी जानकारी थी वो मेने आपको इस आर्टिकल के जरिये बता दी कि FAUG Game kya hai ? , kaisa Hoga FAUG Game ? , FAUG Game ke Features Kya hai ? , PUBG vs FAUG , FAUG Game Full Form 

 

I Hope आपको ये जानकारी  FAU-G Game kya hai पसंद आयी होगी , अगर आपको  आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने फ्रैंड्स के साथ Social Media पर Share भी कर देना .

New Phone में WhatsApp Chat Transfer kaise kare | How to Transfer WhatsApp Chats to New Phone

Leave a Comment