Aadhar Card PDF Password remove kaise kare , हेलो दोस्तों, जब आप इंटरनेट से UIDAI के official website से जो आधार कार्ड online download करते है वो PDF फॉर्मेट में होता है और ये e-Aadhar Card PDF file password protected होता है .
यानी की पासवर्ड से Secure रहती है. और उसे open करने के लिए हमें Password को enter करना पड़ता है. और जब तक आपको पासवर्ड पता न हो तब तक आप उस पीडीऍफ़ फाइल को खोल नहीं सकते.
फिर हम ये सोचते हैं कि Aadhar Card PDF Password remove kaise kare . आखिर एक ऐसा Aadhaar card pdf password remover टूल हो , जिससे कि हमारा Aadhaar card का pdf password remove हो जाये .
क्या आप जानना चाहते है कि Aadhar Card PDF Password remove kaise kare तो इस पोस्ट में दिए गए सभी points अच्छे से Follow जरूर करें .
Aadhar card kya hai? – What is Aadhar card in Hindi
आज के time पर Aadhar card Indians की पहचान बन गया है. जिसको एक Identity card के रूप में भी जाना जाता है .
यह 12 digits का एक नंबर होता है जो हर एक Indian Resident को Unique बनाता है. और आज के समय पर आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके बिना कोई सरकारी काम नहीं हो सकता. अगर आपका आधार नंबर Generate हो चुका है तो आप बहुत आसानी से UIDAI की Official Website से e Aadhaar Card Download कर सकते है.
लेकिन e Aadhar card PDF file में password भी लगा रहता है , यानी कि e Aadhar card PDF password protected होता है जिसका कोड आपके पास होना जरुरी है .
इसलिए इस आर्टिकल How to remove password from Aadhaar card Pdf में आपको सभी जानकारी दूंगा, लेकिन उससे पहले आपके लिए कुछ और points जानना जरुरी है .
e Aadhar card password PDF में क्यों लगाया जाता है ?
Aadhar card password PDF में इसलिए लगाया जाता है क्युकी पासवर्ड Security के लिए ही होता है , ताकि आपके Aadhar card का misuse न हो .
लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं और इसी नुकसान के चलते हम इसके बारे में सर्च करते है कि How to remove password from Aadhaar card Pdf .
लेकिन UIDAI कुछ security reasons की वजह से e Aadhar card को पासवर्ड के द्वारा Lock कर देता है . ताकि कोई इसे भूल से भी खोल न पाए .
लेकिन कभी – कभी ऐसी condition आ जाती है कि हमे खुद वो PDF file बार – बार open करके देखनी पड़ती है
या फिर किसी को दिखाने के लिए भी बार – बार पासवर्ड डालकर PDF को खोलना पड़ जाता है। तब हम ये सोचते हैं कि Aadhar Card PDF Password remove kaise kare .
और तो और अगर आपको अपने Aadhar card की PDF file को कहीं पर Send करना पड़े ( जैसे कि Online form भरते समय या फिर किसी के Verification के लिए )
तो वो Aadhaar card PDF password protected नहीं होनी चाहिए, वरना वो File बिना पासवर्ड के open ही नहीं होगी .
और ऐसी Situation में आपका Verification भी रुक सकता है.
Password to open Aadhar card – Kaise Aadhar card ka password remove Karen
जाहिर सी बात है कि आपके पास उस PDF file का password होगा ही . अगर आप Aadhar card password protected PDF file सेंड करते हो तो आपका फॉर्म Reject भी हो सकता है .
यह जरुरी है कि कही भी Digital Aadhaar Card शेयर करने से पहले इसका Password remove कर देना चाहिए . या password को open कर देना चाहिए .
तब ऐसी condition में आपको चाहिए होगा कि वो PDF file को Unlock Aadhar card Pdf password remove करके भेजें . और खुद भी e Aadhar PDF देखने के लिए आपको बार – बार पासवर्ड भी न डालना पड़े।
How can I remove Aadhaar card pdf password – How to remove password for e Aadhar in Hindi
अब बात ये आ जाती है कि आखिर Aadhar Card PDF Password remove kaise kare .
इसलिए आज के इस आर्टिकल में आपको ये तरीका बताने वाला हूँ कि Aadhar card pdf unlock kaise kare.
अगर आप जानना चाहते है कि किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कैसे करें तो यहाँ क्लिक कीजिये
e Aadhaar card pdf password remover करने के लिए क्या चाहिए
1. आपके पास Computer या एक Smartphone होना ज़रुरी है.
2. Aadhar card की PDF file आपके पास download होने चाहिए और
3. Aadhar card password भी आपके पास होना जरुरी है . अगर नहीं भी है तो उसका भी तरीका आगे आपको बताऊंगा .
3. अपने कंप्यूटर में Google chrome browser install नहीं है तो उसे Install कर लें .
4. अगर आपके पास computer नहीं है तो टेंशन कि बात नहीं है . इस आर्टिकल में Aadhar Card PDF Password remove kaise kare मैं आगे बताऊंगा कि कैसे आप अपने Smartphone से भी Aadhaar card pdf password remove कर सकते हैं
अगर आप जानना चाहते हैं कि अपना Aadhar card download कैसे करें तो यहाँ पर click करें
How to remove password from Aadhaar card Pdf – e Aadhar Card PDF Password remove kaise kare
Aadhar card के पासवर्ड को remove करने के 3 तरीके बताऊंगा जिसमे आप Phone पर और computer दोनों पर पासवर्ड को remove कर सकते हो .
आज के इस आर्टिकल में हम How to remove password from Aadhaar card Pdf के बारे में step by step जानेंगे :-
Remove Aadhar card PDF password online
Step 1: Go to website
सबसे पहले अपने Google chrom browser में www.ilovepdf.com की website को ओपन करें . आप चाहे तो इस link पर Click करके direct जा सकते हैं .
Step 2: Click on Unlock PDF
उसके बाद ऊपर Menu tab में जाकर Unlock PDF फाइल पर क्लिक करना है . click होने के बाद आपको कुछ ऐसा Interface नजर आएगा, जैसा कि ऊपर इमेज में दिख रहा है .
Step 3: Select PDF file
फिर आपको Select PDf फाइल पर जाकर Click करना है click करते ही आपको अपने जिस Aadhaar card pdf password को remove करना है उसको सेलेक्ट करें और अपलोड कर दें .
आप चाहे तो अपनी Aadhar card की फाइल को Google drive या Dropbox से भी online pdf इसमें अपलोड कर सकते हैं .
Step 4: Unlock Aadhar card PDF
जैसे ही आप अपनी PDF file को अपलोड कर देंगे आपको कुछ ऐसा Interface नजर आएगा वहां पर नीचे की side आपको Unlock PDf button पर click करना है .
( अगर आपके PDf file का Password ज्यादा कठिन नहीं हुआ तो ये प्रोसेस आपके पीडीऍफ़ फाइल में से वो पासवर्ड आसानी से remove कर देगा वो भी बिना पासवर्ड पूछे )
और अगर वो पासवर्ड ज्यादा कठिन हुआ तो आपको अपना Aadhar card PDF password डालना पड़ेगा . पासवर्ड Enter करते ही आपके पीडीऍफ़ फाइल में से वो password हमेशा के लिए remove हो जायेगा .
Step 5: Download unlocked PDF file
PDf Password remove होते ही आपके सामने Download unlocked PDF file का optionआ रहा होगा वहां पर क्लिक करते ही आपकी unlocked PDF file डाउनलोड हो जाएगी .
Mobile App se Aadhar card pdf password remove kaise karen
Mobile से अपने e Aadhar card का पासवर्ड हटाने के लिए ये steps follow करें :-
Step 1: Download the App
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google play store से iLovePDF App डाउनलोड कीजिये .
Step 2: Click unlock button
Install करने के बाद Application को open करके unlock के button par पर क्लिक करें . उसके बाद आपसे फाइल की location पूछेगा .
जहाँ पर आपके Aadhar card password protected pdf file सेव हो वहां से उस फाइल को select करके यहाँ पर अपलोड करना है .
इस process में कुछ सेकंड का time लगने के बाद आपकी फाइल upload हो जाएगी .
Step 3 : Enter password
जैसे ही वो process complete होती है आपके सामने एक विंडो open हो जाएगी . जिसमे आपके आधार कार्ड का पासवर्ड पूछेगा
आपको उसमे अपने Aadhar card का पासवर्ड डालना है जो की आपको e Aadhar card download करते समय मिला होगा .
Step 4 : Download unlocked Aadhaar card pdf
पासवर्ड डालते ही आपके unlocked Aadhar card की PDF file डाउनलोड हो जाएगी . आप आसानी से उसे अपने फ़ोन में save कर सकते हैं .
Software की मदद से Aadhar Card PDF Password remove kaise kare
इसमें हम आधार कार्ड को एक सॉफ्टवेयर की मदद से रिमूव करेंगे , वो बहुत ही popular सॉफ्टवेयर है जो आपके computer में जरूर होगा।
तो हम Google chrom की मदद से Aadhaar card pdf password remover करेंगे .
Step 1: Open with Chrome
अपनी Aadhar card PDf password file पर right-click करके open with Google chrome पर click करें, जैसा की Image में show हो रहा है.
Step 2 : Enter password
click करते ही आपसे Aadhar card का password पूछेगा, आपको उसमे अपने Aadhar card का पासवर्ड Enter करना है , Enter करते ही आपकी पीडीऍफ़ फाइल open हो जाएगी .
Step 3 : Print & Save PDF
फाइल ओपन होते ही आपको keyboard से ( Ctrl + P ) press करना है यानी की Print command देनी है उसके बाद आपको Save as PDF select करके save button पर क्लिक करना है .
और आपका Aadhar card pdf password unlock हो जायेगा और आप उस PDf file को save कर सकते हो .
Also Read :
कैसे पता करें कि कोई नंबर WhasApp पर है या नहीं !
किसी भी Mobile पर Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare
Jio Number Check Kaise Kare जिओ के बारे में सारी जानकारी
तो आज के इस Article में अपने जाना कि Aadhar Card PDF Password remove kaise kare इस तरह से आप इन 3 method से Aadhaar card pdf password remover कर सकते है
I hope यह पोस्ट को पढ़ने के बाद आप How to remove password from Aadhaar card Pdf सीख गए होंगे.
Aadhaar card pdf password remover से रिलेटेड अगर आपको कोई भी दिक्कत आ रही हो , तो Comment जरूर करे. और इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे.