Blogging kya hai , दोस्तों, अगर आप इस post पर आये हो तो इसका मतलब है कि या तो आप Blog Start कर चुके हो, या फिर आप Blogging शुरू करना चाहते हो , और आप अपनी skills को develop करके blog से एक अच्छी Earning करना चाहते हैं .
इसलिए आप इसके बारे में और भी अच्छी तरह से जानना चाहते हो कि Blogging kya hoti hai और Blog kya hai .
जिससे की आपको इसके Key points और अच्छे से समझ आ जाएँ . और ये points खासकर New Blogger के लिए काफी जरुरी भी है .
आजकल Blogging दुनिया के सामने अपनी सोच और जानकारी को present करने का सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है .
लाखों लोग internet के जरिये अपनी query और अपने problems का solution पता करने के लिए Google , bing , या Yahoo जैसे ” Search Engine ” का use करते हैं
और ये Search Engine उनकी query के according आपके सामने results show करते हैं .
जितने भी results Search Engine में show होते हैं वो सभी कोई न कोई Blog या फिर कोई website होते हैं जिन्हे हम और आप जैसे blogger ही लिखते है
तो आज के इस Article में आप जानोगे Blog Meaning in Hindi और Blogging kya hai .
Blog और Blogging kya hai
तो दोस्तों , Blogging kya hai , इससे पहले ये जानना जरुरी है कि Blog kya hota hai और आखिर एक Blog और Website में क्या अंतर होता है , इन से related सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे .
Blog kya hai – What is Blog in Hindi – Blog Meaning in Hindi
1 . Blog एक तरह का ( web + log ) है जिसे Weblog भी कहते हैं . जिसे short form में Blog कहा जाता है . इसमें आपके Articles या blog post होते है जिसको content कहा जाता है .
2 . इन blog post को लिखने का काम आप और हम जैसे Blogger करते हैं . एक तरह से हम कह सकते हैं की Blog एक website होती है
3 . आप इसमें अपने contents को regular update करते रहते हैं .
4 . Blogger अपने blog post को informal language , यानि की आम भाषा में लिखता है .
5 . Blog को blogger या WordPress दोनों ही platform पर create किया जा सकता है .
6 . Blogger पर आप अपना Blog free में बना सकते हैं लेकिन WordPress पर आपको blog बनाने के लिए थोड़ा charge देना पड़ता है .
अब अपने ये तो जान लिया की Blog kya hai तो अब ये जानते हैं की Blogging kya hai .
Blogging kya hai – Blogging Meaning in Hindi
1 . एक Website या Blog बनाकर उस पर Blog post करने या content लिखने के कार्य को Blogging कहते हैं .
2 . एक Blog को maintain करना , उस पर Article publish करना , अपने Blog को design करना , उसको regular update करना ही Blogging है .
3 . Blog पर आप अपने interest के according कोई भी एक ” Niche ” को select करके उस topic पर जो Articles लिखते हो वही Blogging है .
4 . आसान भाषा में कहें तो blog पर किसी भी तरह की activity करना ही Blogging कहलाता है . और ये सभी activities करने का काम Blogger करता हैं .
अब आप समझ गए होंगे की Blogging kya hai तो अब ये भी जान लेते हैं कि Blogger kya hai .
ब्लॉगर कौन होता है – Blogger kya hai – Blogger Meaning in hindi
अपने Blog पर किसी तरह की activity को करने वाला, Blogger कहलाता है . वह अपने Blog पर खुद के Thoughts को share करता है और visitor उस thought को पढ़ते है . और अच्छा लगने पर comments के द्वारा अपनी राय भी देते हैं .
For Example :- अगर मैं अपने blog को अच्छे से design करता हुँ , उस पर post update करता हूँ , और अपने blog को maintain रखता हूँ तो मैं एक Blogger कहलाऊंगा, और मेरा ये काम Blogging कहलायेगा .
एक blogger को अपने Blog को maintain करने , अच्छे से article लिखने और उसे rank करने के लिए काफी चीज़े करनी पड़ती हैं जैसे कि :-
1 . keyword Research
2 . Regular post करना
3 . अपने Articles को Social media पर share करना
4 . Backlinks बनाना
5 . SEO Friendly Article
6 . Guest post करना
7 . अपने Blog को spam से बचाना
और भी बहुत से Tools और plugins का use किया जाता है .
Blog और Website में क्या Difference है – Blog vs Website
Blog kya hai इसके बारे में तो आप ऊपर समझ चुके है, लेकिन फिर भी एक simple भाषा में कहें तो Blog और Website में कोई ज्यादा difference नहीं है,
Blog :- ब्लॉग सिर्फ Content upload करने के लिए बनाया जाता है, जैसे कि अपने interest और अपने experience के बारे में लोगो के साथ अपने thoughts को share करना .
एक Blog में Home page पर recent content show किया जाता है और फिर पहले का update किया हुआ content show होता है .
Website :- Website एक तरह का professional business होता हैं जिसे आप online हैंडल करते हैं और उससे अच्छा ख़ासा money earn करते हैं
एक website में –
- HTML
- CSS
- Java
- JavaScript
- Python
- Php
e.t.c. ये सभी codings होती हैं
और इन सभी का combination एक Website के अंदर होता है .
अगर आपको coding नहीं भी आती हो, तब भी आप कुछ ही minutes में एक Website को बना सकते हो, ” WordPress ” एक ऐसा platform है , जहाँ पर आप बिना किसी coding के अपनी Website को Develop कर सकते हो .
इसके साथ ही website के Home page पर internal linking के साथ कई सारे pages linked किये जाते हैं जिससे की दूसरे pages को Browse किया जा सके .
Blog and Website ये दोनों कुछ हद तक एक जैसे होते हैं ,
Blogging kya hai और Website kya hai ये दोनों बातें समझने के बाद अब बात करते हैं कि Blogging कितने Types की होती है .
Blogging के प्रकार – Types of Blogging – Blogging kya hai
अब तक आपको Blogging के बारे में idea हो गया होगा कि blog kya hai और Blogging kya hai , अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि Blogging के बारे में तो समझ आ गया लेकिन क्या blogging के भी types होते हैं ?, तो जी हाँ , Blogging भी 2 तरह की होती है :-
1 . Personal Blogging
2 . Professional Blogging
इनके बारे में जानते हैं की ये क्या होते है और आपको किस तरह की Blogging करनी चाहिए
Personal Blogging kya hai :- इस तरह की Blogging को Hobby Blogging भी कहते हैं , इस तरह की Blogging को वो लोग करते है जिनको अपनी या दूसरों की कोई Story या कोई Experience लोगों के साथ share करना होता है
इनका मकसद Blogging से पैसे कमाना नहीं होता , बल्कि ये सिर्फ अपने शौक के लिए या केवल time pass के लिए Blogging करते हैं .
इन types के Bloggers के पास कोई plan या कोई Blogging Strategy नहीं होती और न ही ये Blogging , पैसे कमाने के लिए करते हैं . बल्कि इन्हें बस अपने Thoughts को लोगो को share करने में अच्छा लगता है .
Professional Blogging kya hai :- अब बात करें professional Bloggers की तो ये वो Bloggers होते हैं जो एक Professional Blogging करके अच्छा ख़ासा पैसा earn करते हैं . और वो इतना earn करते हैं कि कोई भी company इतना monthly package नहीं देती होगी जितना ये Blogging से earn कर लेते हैं . उनके लिए ये एक तरह का Business होता है
इनके Blog earning के कई sources होते हैं जिनसे ये अच्छा खासा revenue generate कर लेते हैं जैसे कि :-
- Advertising
- Affiliate links
- Online courses
- E-books
- Sponsorship
- Paid add promotion
ये कुछ sources है जिनसे एक professional Blogger अपनी earning करते हैं .
अब आप देखिये की आपको इन दोनों में से किस Blogging field में जाना है , जहाँ तक है mostly लोग 2nd option ही choose करते हैं , ” क्युकी पैसा कमाना कौन नहीं चाहता “ .
लेकिन एक Professional Blogger बनना इतना आसान नहीं होता उसके लिए कई चीज़े जननी जरुरी होती हैं –
Professional Blogger कैसे Rank करते हैं
उसके लिए ये चीज़े होना बहुत जरुरी है इसके बिना कोई भी Article Rank नहीं हो सकता –
- Strategy :- एक pre planned Strategy होना बहुत जरुरी है
- Decide Niche :- आप किस Niche पर work करना चाहते हो वो पहले से ही आपके mind me decide होना चाहिए
- Research :- अच्छी तरह से उस Niche के बारे में research करना
- SEO :- आपको अपने Article के लिए अच्छे से SEO करना आना चाहिए
- Don’t copy :- किसी का content copy paste न करना , आप दूसरे Blogs से idea ले सकते हो, लेकिन copy नहीं कर सकते
- Show your way :- Content को अपने खुद के words में लिखिए
- Unique :- आपको unique बनना पड़ेगा , दुसरो से हटकर content लिखना है
- Consistency :- अपने blog के लिए आप consistence रहिये , ऐसा नही कि आज एक Article publish कर दिया और फिर 15 दिन तक कोई भी Article नहीं लिखा , ऐसा करने पर Google की नजर में आपकी website का wrong signal जाता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग ख़राब होती है, इसलिए एक टाइम decide कीजिये और उसी पर consistent रहिये
- Social share :- Article लिखने के बाद उसे Social media पर share जरूर करना चाहिए , ताकि आपकोवहां से कुछ Traffic भी मिलेगा और आपकी Website की थोड़ी authority build होगी .
- Quality :- quality contents को priority देना जरुरी है
इनके साथ साथ और भी चीज़े आपको सीखनी पड़ती है .
लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं, ये सब टाइम के साथ – साथ अपने आप आने लगती हैं . जैसे – जैसे आप आगे बढ़ते जाओ वैसे – वैसे आप चीज़े सीखते जाओगे .
बस आपको अपने content पर focus करना हैं
Blogger vs WordPress किस पर Blog बनाये
अब तक आप जान चुके हो कि Blog kya hai , Blogging kya hai और एक Professional blogger कैसे Rank करते हैं ,
तो अब आपके मन में ये सवाल आता होगा की हम अपना Blog किस पर बनाये ?
Free ” Blogger ” पर बनाये या फिर ” WordPress ” पर बनाएं ? तो में आपका ये doubt भी clear कर देता हुँ
आप चाहे WordPress में या फिर Blogger में , किसी पर भी आप अपना Blog create कर सकते हो .
WordPress में आपको कई सारे ऐसे plugins मिल जाते है जिनसे Blogging का काम काफी आसान हो जाता है ,
लेकिन Google के Blogger.com में ऐसे कोई plugins और Tools नहीं मिलते जिससे Blogger पर work करना थोड़ा मुश्किल होता है .
Blogger में आपको कोई भी SEO plugin नहीं मिलता और Blogger में काम करने के लिए आपको थोड़ी सी coding पता होना जरुरी है .
इसलिए मैं आपको Recommend करूँगा कि अगर आप seriously Blogging करना चाहते हैं , और उससे जल्दी से result पाना चाहते हैं, तो आपको WordPress पर shift हो जाना चाहिए .
और थोड़ी सी saving करके एक Hosting और Domain ले लेना चाहिए .
ऐसा नहीं है कि Free Blogger पर बने हुए ब्लॉग कभी rank नहीं करते , वो बिलकुल rank करते हैं लेकिन इनको rank करने में थोड़ा time ज्यादा लगता है और मेहनत भी ज्यादा लगती है .
आप चाहो तो थोड़ा experience लेने के लिए आप Free Blogger से start कर सकते हो , लेकिन बाद में आपको WordPress पर ही shift होना पड़ेगा .
Also Read :
अपने पुराने Delete photo को ऐसे Recover करें
I hope इस article के Through आपको सब clear हो गया होगा कि Blogging kya hai , और Blog kya hota hai
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप इसके बारे में और जानना चाहते है तो comment करके आप बता सकते हैं .
अगर ये information आपको पससंद आयी हो तो इसे social media पर share जरूर करें .