Aadhar Card download kaise kare , हैलो दोस्तों, आज के समय लगभग हर सरकारी काम में Aadhar card की जरूरत पड़ जाती है . और ये इतना जरुरी हो गया है की इसके बिना कोई सरकारी काम नहीं हो सकता.
इसलिए आपको अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए।
अगर आपका Aadhar card number generate हो चुका है और अभी तक आपके पास आधार कार्ड नहीं पंहुचा या अभी तक download नहीं किया है .
तो ये post आपके बहुत काम की है आज मै आपको बताऊंगा की online Aadhar card download kaise kare . जिससे आप बहुत आसानी से अपना online Aadhar card download कर सकते हैं .
पिछले पोस्ट में मेने बताया था कि आधार कार्ड क्या होता है ,अगर आपन जानना चाहते है कि Aadhar Card क्या है तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं .
तो चलिए Step by step जानते हैं की e Aadhar card kaise download kare .
e- Aadhar Card Download kaise kare online in Hindi
पहले के मुकाबले अब आधार कार्ड download करना बहुत आसान हो चुका है . आपको Electronic Aadhar card ( e – Aadhar card ) की online copy को UIDAI की official site से download करना होगा .
यह e – Aadhar card आपको PDF format में डाउनलोड करने को मिलेगा, जिसकी मान्यता एक Physical Aadhar card के बराबर ही होती है .
और हां , e – Aadhar card password protected होता है . और बिना सही पासवर्ड के ये open नहीं हो पायेगा . इसलिए अपने आधार कार्ड का पासवर्ड जरूर याद रखें .
तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक Aadhar Card download kaise kare .
आप UIDAI की official website से आधार कार्ड डाउनलोड करके save रख सकते हैं . मेँ आपको ऐसे 6 methods बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपना online Aadhar card download कर सकते हैं .
Method 1: आधार नंबर की मदद से Aadhar card download kaise karen
Method 2: आपके Enrollment Number की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Method 3: MOBILE APP से e – Aadhar card download Kaise Kare
Method 4: Digi locker App से Aadhar card download Kaise Kare
Method 5: नाम से आधार कार्ड कैसे निकले
Method 6: Mobile Number से Aadhar card download kaise kare
आधार नंबर से Aadhar Card online kaise nikale
ऑनलाइन Duplicate e Aadhar download करने के लिए ये Steps आप Follow कीजिये –
Step 1 : Open website
सबसे पहले अपने Computer या Mobile phone से कोई भी Browser को open करके UIDAI की official website पर https://uidai.gov.in/ जाएँ . आप यहाँ UIDAI पर क्लिक करके direct भी जा सकते हैं
Step 2 : Click on Aadhaar card
Website खुलने के बाद थोड़ा नीचे scroll करने पर ” Get Aadhaar ” का option दिखेगा . आप इसे Image में भी देख सकते हैं . वहां पर आपको ” Download Aadhaar ” के बटन पर click करना है .
Step 3 : Enter Aadhaar Number
जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ ऐसा page open हो जायेगा जैसा की नीचे image में दिख रहा है . वहां पर आपको 12 Digit का UID Aadhaar card Number डालना है .
Number enter करने के बाद आपको नीचे Box में कुछ numbers और Letters दिख रहे है उनको वहां पर Enter करना है .
Step 4 : Enter OTP
उसके बाद send OTP के button पर Click करना है . फिर आपके Registered Mobile number पर एक OTP आएगा उसे वहां पर Enter करना है .
अगर OTP न आया हो तो आप Resend OTP पर click करके फिर से OTP मंगवा सकते हैं .
Step 5 : Quick Survey
उसके बाद आपके सामने Take Quick Survey का page open हो जायेगा , उसमे कुछ questions पूछे जायेंगे हर questions से आपको कोई भी एक option choose करना होगा . जैसा की आप नीचे देख सकते हो.
Step 6 : Verify and Download
सभी question का Answer देने के बाद आपको Verify and Download पर click करना हैं . कुछ ही seconds में आपका e Aadhar card download हो जायेगा .
Enrollment Number से Aadhar Card Download Kaise Kare – Aadhar card Download by Enrollment Number
Duplicate Aadhar card download without mobile number :
e Aadhar card download करने के लिए download Aadhar के button पर click करना हैं जैसा कि ऊपर के steps में बताया गया था. उसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ Steps follow करने हैं –
Step 1: Enter Enrollment ID
Enrolment ID (EID) के बटन पर click करके यहाँ पर अपना 14 digits का एनरोलमेंट नंबर और 14 digits का Enrollment Time को Enter करना है .
Step 2 : Captcha Verification
उसके बाद नीचे Captcha Verification box में numbers और letters को enter करना है आप ऊपर image में भी इसे देख सकते हो .
Step 3 : Send OTP & Quick Survey
फिर OTP के button पर क्लिक करके बिलकुल वही ” Steps no. 4 ” से सारा वही Procedure Follow करना है जो ऊपर के Steps में बताया गया था –
- Enter OTP
- Quick survey
- Verify and Download
send otp करने के बाद आपके registered mobile number पर आये हुए otp को यहाँ पर enter करना है . उसके बाद Take quick survey को complete करना है .
फिर verify and download पर click करके आपका Enrollment Number से Aadhar card download हो जायेगा.
Mobile App से Aadhar Card kaise download kare
मोबाइल फ़ोन से e Aadhar card download करने के लिए सबसे पहले आप Google play store से Aadhar App install कर लें .
फिर अपने किसी भी Mobile number से उसमे Registration करना है .
उसके बाद आपको ये Steps Follow करने हैं –
Step 1 : Tap on download Aadhar
Application खुलने के बाद download Aadhar पर click करना है . आपके सामने 2 options आ रहे होंगे
- Regular Aadhaar
- Masked Aadhaar
इन दोनों में से आपको पहले वाले option ( Regular Aadhaar ) पर Tap करना है .
Step 2: Tap Aadhar Number
उसके बाद आपके सामने 3 options आ रहे हैं
- Aadhaar Number
- Virtual ID (VID) Number
- Enrolment ID Number
उनमे से आपको I have ” Aadhar Number ” वाले option पर click करना है .
Step 3: Enter Aadhar Number
Next window में आपको अपना Aadhar Number को Enter करके ” security captcha ” को डालना है और Request OTP पर click करना है .
Step 3: Verify and Download
OTP आते ही आपको वहां पर OTP insert करना है और Verify के button पर click करना है .
click करते ही आपके सामने Aadhar card open करने का option आ जायेगा , open करते ही आपका Aadhar card download हो जायेगा आप इसे PDF में देख सकते हैं .
लेकिन ध्यान रहे की ये PDF file password protected है , अगर आपको PDF file का password remove करना नहीं आता तो पिछली वाली post आप पढ़ सकते हैं .
अगर फिर भी आपको कोई Problem आती है तो आप comment करके हमे बता सकते हैं .
DIGI LOCKER App से Aadhar Card kaise check kare
अगर आपके पास Digi locker App है तो भी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ,
अगर आपके फ़ोन में ये App install नहीं है तो आप Google play store से Digi locker App install कर सकते हैं .
उसके बाद आप नीचे दिए गए Steps follow कजिये –
Step 1: unique identification
App open करने के बाद unique identification के icon पर tap करें .
Step 2: OTP Enter
UIDAI आपके Registered mobile number पर OTP send करेगा , उस OTP को यहाँ पर Enter करना है .
Step 3: click continue
अगर OTP न आया हो तो resend के button पर click करके फिर से OTP generate कर सकते हो . उसके बाद continue पर click करना हैं .
Step 4: Aadhar card download
Click करते ही आपका Aadhar card download हो जायेगा .
नाम से आधार कार्ड निकालना | Duplicate Aadhar card download by Name and Mobile Number
अगर आपको अपना Aadhar card number नहीं पता तो फिक्र की कोई बात नहीं है , नीचे दिए गए steps की मदद से आप अपना आधार कार्ड नंबर generate कर सकते हैं और उस नंबर से अपना Aadhar card download कर सकते हैं .
By Name Aadhar card download करने के लिए ये Steps follow करें –
Step 1: Retrieve Lost or Forgot EID/UID
सबसे पहले UIDAI की https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid वेबसाइट पर जाये . वहां पर ” Get Aadhar ” के option पर जाकर ” Retrieve Lost or Forgot EID/UID ” पर click करना है .
Step 2: Enter Details
New page open होते ही अपना Full Name, Mobile number, या फिर E-mail id डालें.
Step 3: Enter captcha
उसके बाद captcha में जो letter या number हों उनको भरें .
Step 4: Submit OTP
और Send OTP पर click करें . और आपके Mobile number पर आये हुए OTP को वहां पर submit करें .
Step 5: SMS Aadhar Number
उसके बाद आपके mobile number पर SMS के द्वारा आपका Aadhar number आ जायेगा .
आधार नंबर मिल जाने के बाद आपको UIDAI की official website पर जाना है और same वही procedure follow करना है जो मेने आपको ऊपर बताया था .
कि आधार नंबर की मदद से Aadhar card download kaise kare.
अगर आपको Aadhar card download करने में कोई problem आ रही है तो आप इस पोस्ट को शुरुआत से पढ़ें , आपको सब समझ आ जायेगा .
Download Aadhar card without Mobile Number – Mobile Number se Aadhar card kaise check kare
आपको UIDAI की official website पर ऐसी कोई facility नहीं मिलती जिससे की आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सको .
लेकिन आप अपने मोबाइल नंबर से आधार नंबर generate कर सकते हो, उसके बाद आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो –
Step 1: UIDAI की https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid वेबसाइट पर जाये .
Step 2: Get Aadhar वाले section में जाकर वहां पर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर click करना है.
Step 3: वहां पर अपना Full Name , Mobile number ( या फिर E-mail id भी दे सकते हैं ) .
Step 4: उसके बाद captcha में जो letter या number हों उनको भरें .
Step 5: और Send OTP पर click करें . और आपके Mobile number पर आये हुए OTP को वहां पर submit करें .
Step 6: उसके बाद आपके mobile number पर SMS के द्वारा आपका Aadhar number आ जायेगा .
इसके लिए आपको just ऊपर वाले steps follow करने होंगे जो इससे ऊपर वाली Heading में बताया गया है .
CONCLUSION
मेने आपको इस पोस्ट के जरिये बताया कि Aadhar card download kaise karen और उसे डाउनलोड करने के 6 तरीके भी बताये की किन – किन methods से आप Aadhar card download कर सकते हो .
अगर आपको इस Post से related कोई भी doubt हो या कोई point रह गया हो तो आप comment में बता सकते हैं .
Also Read :
दूसरे फ़ोन में Whatsapp chat Transfer ऐसे करें
और अगर आपको ये आर्टिकल Duplicate Aadhar Card download kaise kare informative लगा हो तो आप इसे social media पर भी share कर सकते है जिससे कि उनको भी value provide हो सके .